धर्मेंद्र के खेत में उगी पत्ता गोभी, तो खुशी में किसान के साथ बनाया Video और बोले- ये हीरो है

 


धर्मेंद्र (Dharmendra) इन दिनों फिल्मों से दूर अपने फार्म हाउस पर समय बिता रहे हैं. वो अकसर अपने खेत के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. उन्होंने फिर से एक वीडियो शेयर किया है, जिसे खूब देखा जा रहा है. धर्मेंद्र (Dharmendra Farm House Video) के खेत में इस बार पत्ता गोभी उगी है, जिसका वीडियो बनाकर उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में उनके साथ उनके फार्म हाउस में काम करने वाला शख्स भी दिख रहा है. धर्मेंद्र वीडियो में उस शख्स को हीरो बता रहे हैं और कह रहे हैं कि हमारे खेत में पत्ता गोभी उगी हुई है.


कपिल शर्मा के शो में हुई 'सिद्धू' की एंट्री, अर्चना पूरन सिंह को लेकर बोले- मेरी कुर्सी खा गई...